Search This Blog

Tuesday, June 28, 2022

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा नदी में डूबी, 2 लापता:नाव पर गाड़ी लोड कर गंगा पार कर रहे थे बाराती, ओवरलोडिंग के कारण नाव का बैलेंस बिगड़ा .


पटना के फतुहा में नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट के पास नाव पर लोड बारात की स्कॉर्पियो गाड़ी फिसलकर गंगा में जा गिरी। रविवार की शाम सात बजे गिरते ही स्कॉर्पियो गंगा में लापता हो गई। स्कॉर्पियो में बैठे चार लोग किसी तरह वाहन का गेट खोलकर बाहर निकल गए। लेकिन गाड़ी में बैठे दो लोगों की लापता हो गए। घटना की जानकारी होते ही जेठुली घाट के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन में भी अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगाें ने गोताखोर के माध्यम से लापता लोगों की तलाश करनी गंगा में शुरू कर दी।

दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में फतुहा के डीएसपी राजेश कुमार मांझी, नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद, रुस्तमपुर थाना प्रभारी शुभ नारायण प्रसाद व राघोपुर थाना प्रभारी पुष्पेनदर कुमार दलबल के साथ जेठुली घाट पहुंचे तथा स्कॉर्पियो व लापाता लोगों की खाेज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। लेकिन, अंधेरा रहने के कारण रेस्क्यू चलाने में परेशानी आ रही थी।


बारी-बारी गंगा पार भेजी जा रही थी गाड़ियां

बारात पटना के नवरत्नपुर से दियारा क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सत्येंद्र राय के घर जा रही थी। पटना से बारात कई छोटी गाड़ियाें से जेठुली घाट पहुंची। दूल्हे की सजी कार भी जेठुली घाट पहुंची। बारी-बारी से सभी वाहन व बारात में शामिल लोगों को नाव से गंगा पार भेजा जाना था। दो-तीन वाहन काे नाव पर लोडकर गंगा पार पहुंचा दिया गया। इसके बाद एक नाव पर बारात की एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो तथा दोनों वाहन पर सवार लोगों के साथ-साथ कई मोटरसाइकिल को भी नाव पर चढ़ाया गया। बता दें कि कि गंगा में जलस्तर की वृद्धि को देखते हुए कच्चीदरगाह स्थित पीपापुल को खोल दिया गया था।

शाम के बाद गंगा में नाव के परिचालन पर रोक हैशाम के बाद गंगा में नाव के परिचालन पर रोक है

दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए नाव की ही सवारी चल रही थी लेकिन जिला प्रशासन की मानें तो शाम के बाद गंगा में नाव के परिचालन पर रोक है। इसके बावजूद रात में नाव गंगा में नाव का परिचालन बेरोकटोक जारी था।

वर्षा से बचने के लिए गाड़ी में बैठे थे

जेठुली घाट से नाव खुलकर किनारे से गंगा में बढ़ने लगी, इस बीच एकाएक वर्षा होने लगी। वर्षा से बचने के लिए बारात के कुछ लोग स्कॉर्पियो में सवार हो गए। सवार होते ही नाव एक तरफ असंतुलित हो गई। स्कॉर्पियो में सवार चार लोग किसी तरह बाहर निकल गए लेकिन दूल्हे की पिता उपेंद्र राय की मानें तो दो लोग लापता हैं जो नवरत्नपुर के ही रहने वाले हैं। लोग गंगा में कूद अपनी जान बचाने लगे तो कुछ लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगे। दूल्हे के पिता नवरत्नपुर निवासी उपेंद्र राय की मानें तो बारात के बाकी बचे वाहन को दूसरी नाव पर शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी तो बचाओ-बचाओ की आवाज ने हमलोगों को हतप्रभ व बदहवास कर दिया।

About

                  42.6K subscribers   •               


welcome to my officia; youtube channel bihar ganga news24 
our fight is with the TRITORS of country , the pepople who do corruption , and any essues on your local areas any incident and accident. we expose the news by digital media . 

We work as digital social networking media . 
we need to your helps for crrupt free india. 
our india is great.

please contact for any advertise and your local any essues and matter on true news .

Our channel does not promote any kind of rumor, hoax or any lie.

Hum hamesa follows the guidelines of YouTube and stays away from any wrong activity. Which hurts the sentiments of India or government or  youtube. 



Our facebook channel 👇👇


Tweeter👇👇👇




Visit our website 🕸️ 

https://biharganganews.websites.co.in

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...