Search This Blog

Showing posts with label महुआ वैशाली. Show all posts
Showing posts with label महुआ वैशाली. Show all posts

Thursday, July 14, 2022

महुआ में लगाया गया स्वास्थ शिविर



रेफरल हेल्थ केयर,  समस्तीपुर रोड महुआ स्, टेट बैंक के निकट, 
13 जुलाई  दिन बुधवार को , समय 11:00 से 2:00 बजे तक,  निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का , आयोजन किया गया ,




 जो मुख्य  चीफ गेस्ट श्री दयानन्द श्रीवास्तव अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल ( हाजीपुर ) इन्होंने फीता काट शिविर का उद्घाटन किया । जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह , हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा डॉक्टर अभिषेक सरन एमबीबीएस,  साइकेट्रिस्ट मस्तिक एवं नस रोग विशेषज्ञ,  सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा  डॉ कुंदन कुमार एमडी जेनरल फिजिशियन , डॉo सोनू कुमार फिजियोथैरेपिस्ट , डॉo ए डी गंगा फिजियोथैरेपिस्ट , एवं अन्य स्वास्थ टीम के द्वारा , शिविर में आए रोगियों का,  हरेक प्रकार के रोगों के,  समस्या का समाधान किया गया ।



 जिसमे मुख्य रूप से सभी रोगियों का  शुगर, बीपी, वजन , तापमान, तथा,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग,  ह्रदय रोग , पेट रोग , छाती रोग , मस्तिक रोग,  एवं अन्य रोगों का,  निशुल्क परामर्श दिया गया। इस आयोजन में लगभग , सैकड़ो रोगियों का समाधान , उनके रोगों को देखते हुए किया गया।




 शिविर आयोजित होने के पश्चात , धन्यावाद करने हेतु  , डॉ कुंदन कुमार जी ने,  सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी को , गुलाब का फूल दे कर,  धन्यवाद समर्पित किया।  
तथा , श्री दयानंद श्रीवास्तव,  अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,  एवं डॉ अमरेश कुमार सिंह,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , इन्होंने लोगो को कहा की ,  हमारी टीम हमेशा,  गरीबों एवं रोगियों के , सेवा के लिए तैयार रहती है,  जब भी किसी रोगी को जरूरत पड़े , वो हम से  मिल सकते है । 


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...