डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।
गवर्मेंट तिब्बी कॉलेज पटना से भौतिक चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। तथा सभी ने डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह जी के इस मांग को जायज़ बता बैठक के दौरान इन दोनों संवर्गो ने अपने वेतन विसंगति को दुर कर ग्रेड पे उत्क्रमित करने तथा डायनेमिक एसीपी के मामले पर चर्चा करी राज्य सरकार ने पूर्व में इन दोनों संवर्गो के लिए में चार लैडर बिहार फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनलथेरापी संवर्ग नियमावली 2014 में दिया था, जिसे पुनः 2019 में एक सामान्य संवर्ग के सुप्रिटेंडेंट भौतिक चिकित्सक/व्यावसायिक चिकित्सक के लैडर को खत्म कर दिया इन तीनों विषयों पर सामुहिक निर्णय लेकर भविष्य में इस पर कार्य करने की योजना इस बैठक के दौरान दोनों संवर्गों ने मिलकर बनाया।
इस बैठक के दौरान गवर्मेंट तिब्बी कॉलेज पटना से भौतिक चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह , जयप्रकाश नारायण अतिविशिष्ट अस्पताल राजवंशी नगर, पटना के डॉक्टर अजित कुमार, डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, डॉक्टर अपर्णा आनन्द, डॉक्टर स्नेहा सुमन,डॉक्टर सीमा, डॉक्टर प्रियरंजन एवम् .डॉक्टर अनुपम तथा व्यावसायिक चिकित्सकों में डाक्टर संजय कुमार, डॉक्टर अनीश, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर प्रिती उपस्थित रहे पीएमसीएच पटना से भौतिक चिकित्सकों में डाक्टर विवेक एवम डाक्टर नीरज तथा व्यवसायिक चिकित्सकों में डाक्टर अमित सिंह विकलांग भवन अस्पताल से भौतिक चिकित्सक डाक्टर देवव्रत तथा व्यवसायक चिकित्सक डाक्टर सज्जन कुमार, सब्डीविजनल अस्पताल बाढ़ से डॉक्टर लक्ष्मी नालंदा, नालंदा मेडिकल कालेज एंड अस्पताल पटना के व्यवसायिक चिकित्सक डाक्टर देव प्रकाश तथा डाक्टर प्रभाकर कोईलवर मानसिक रोग अस्पताल के व्यवसायिक चिकित्सक डाक्टर रोहित एवम डाक्टर रजनीश चन्द्र उपस्थित रहे।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment