वैशाली में जिस युवक को लेकर घर मे फलदान के बाद शादी की शहनाई बजनी थी। उसी युवक पर प्राकृतिक आपदा के वज्रपात गिरे। युवक की मौत की सूचना पर गांव, समाज और घर में कोहराम मच गया।
घटना शनिवार अपराह्न सन्ध्या पूर्व हुई तीब्र बारिश के क्रम में घटित हुई। वहीं, सूचना पश्चात मौके पर पहुची पुलिस को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंजय कुमार,उम्र 25 वर्ष,पिता सूर्यदेव राय माइल गांव का युवक अपने दलान के बाहर बंधे मवेशी को चारा दे रहा था।अचानक आई तेज बारिश के दरम्यान बज्रपात गिरने से उसकी मौत हो गई।
बिजली की गर्जना को सुन घरवाले उसकी खोज करने दलान पर पहुचे जहा उसे आकाशीय बिजली के चपेट में आने बुरी तरह झलसा और मृत पाया जिसके पश्चात चीख पुकार सुनकर लोगो की भीड़ जमा हुई।मृतक 17 जून को हुई थी फलदान---परिजन और बगलगीर बताए की मंजय की बीते माह 17 जून सबलपुर में तय उसकी शादी का फलदान हुई थी।चार भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था।उसकी शादी को लेकर घर मे जोर शोर से तैयारी चल रही थी जो मातम में बदल गई।मृतक के माता,पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही परिजन द्वारा मौके पर पहुचे बिदुपुर थाने के एसआई मदन कुमार को लिखित आवेदन देकर शव को पोष्टमार्टम में ले जाने से मना कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment