Search This Blog

Showing posts with label hajipur. Show all posts
Showing posts with label hajipur. Show all posts

Tuesday, July 5, 2022

वारदात:पातेपुर में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी से 3 बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा की लूट

वैशाली जिले में मंगल का दिन भी निरापद नहीं रहा। जिले के पातेपुर व बिदुपुर में लूट की दो घटनाएं घटी है। पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास हाजीपुर हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत टेक्निकल असिस्टेंट से दिनदहाड़े बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित कर्मी से जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुटे है। इस मामले में पीड़ित कर्मी ने थाने आवेदन देकर अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली के एक टेक्निकल असिस्टेंट रामचंद्र झा गांव में जिरोटिलेज से की गई खेती का मुआयना करने के लिए आए थे। नीरपुर गांव में खेती का मुआयना के बाद वे हाजीपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी मोबाइल पर केवीके से कॉल आ गया।


गले से सोने की चेन व मोबाइल लेकर भागे अपराधी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

मोटरसाइकिल भी लेकर भागना चाहते थे अपराधी, नहीं चालू हो सकी उन्होंने अपनी बाइक ग्रामीण सड़क किनारे खड़ी कर फोन से अपने अधिकारियों को जानकारी दे ही रहे थे कि नीरपुर गांव की ओर से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दिया। पिस्टल की नोक पर गले से सोने का चैन एवं मोबाइल छीन लिया। इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक भी छिनने का प्रयास किया। संयोग से उनकी बाइक ने उनका साथ दिया। बाइक स्टार्ट ही नहीं हो पाई। इसी दौरान कुछ राहगीरों को आते देख अपराधियों ने खीजकर उनकी बाइक को सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...