Search This Blog

Thursday, July 7, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है।

रिपोर्टर - अनिल कुमार mahnar 


स्वागत है बिहार गंगा न्यूज 24 में 
फिर एक लापरवाही सामने देखने को आई है
महानार अपनी अलग-अलग कारगुजारी को लेकर चर्चा में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार एक बार फिर अपने कारगुजारियों के कारण चर्चा में है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले पता चला कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक बाहरी प्रैक्टिशनर मोबाईल की रोशनी मे महिला के बंध्याकरण आपरेशन के बाद स्टीच कर रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के जान से खिलवाड़ करने का तस्वीर सामने आया है वही।जहां महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला के बंध्याकरण का आपरेशन दो मोबाईल के लाईट से किया जा रहा है।वही आपरेशन के बाद अस्पताल के बाहर का एक युबक मरीज के खुले पेट का स्टीच करता देखा जा रहा है। इस संबंध में महनार CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीता राम से कहा कि ऑपरेशन के समय अचानक लाइट कटने के कारण ऐसा हुआ है ।

 हालंकि बाद में इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कार्यरत सभी कर्मी को आदेश दिया कि आप लोग यदि किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन कार्य में किसी बाहरी व्यक्तियों से सहयोग लेना बंद करें यदि इस तरह की घटना दोबारा आती है तो उन्हें विभागीय कार्यवाही का दंश झेलना पड़ सकता है तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में सभी को हिदायत दी गई दो कुरियर बॉय छोर किसी भी बाहरी व्यक्तियों या दलालों का अंदर जाना वंचित कर दिया गया है । बने रहने के लिए लाइक एंड सब्सक्राइब जरूर करे ताकि आने वाले सभी अपडेट आपको मिलते रहे । धन्यवाद

No comments:

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...