Search This Blog

Thursday, July 7, 2022

वैशाली में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या:सोने की चेन समेत 50 हजार नकद की थी डिमांड, गंगा नदी में उपलाया हुआ मिला शव

वैशाली जिले के महनार में दहेज दानवों ने फिर एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। मृतक नवविवाहिता का शव महनार थाना क्षेत्र के सतिहारा गंगा घाट के पास मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।

टीसीऔता थाना क्षेत्र के नारीमहथी निवासी मोहन पासवान की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी 2 महीने पुर्व सहदेई ओपी क्षेत्र के चकेयाज गांव निवासी अदालत पासवान के पुत्र राहुल पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। शादी के दौरान लड़की पक्ष से उपहार स्वरूप सामान दी गई थी। इसके बावजूद भी लड़के पक्ष से सोने की चैन एवं ₹50000 नगद की डिमांड किया गया डिमांड पूरा नहीं होने पर नौ विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया 


गगा नदी में शव होने की सूचना पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है इधर आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है। इधर मृतका के मायके नारीमथी गाँव में कोहराम मचा हुआ है।

No comments:

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...