घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
वैशाली में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में महिला आ गई। इसके कारण महिला की कट जाने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत हो जाने के बाद लोगों की भीड़ भाड़ इकट्ठा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा महनार थाने की पुलिस अधिकारी एवं रेलवे विभाग के अधिकारी को दी गई। इसके बाद पहुंची रेल और महनार थाने की पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। महिला की शव अब तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, मृतक महिला की शव की GRP पुलिस एवं महनार थाने की पुलिस पहचान करने में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment