Search This Blog

Tuesday, July 5, 2022

मां के गले लग रो पड़े चिराग पासवान:हाजीपुर में पिता रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के दौरान हुए भावुक

हाजीपुर शहर के वीर बाबा चौहरमल नगर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मौजूद उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान काफी भावुक हो गए। साथ में उनकी मां रीना पासवान की आंखों से भी आंसू आ गए। दोनों एक-दूसरे के गले मिलकर रोन लगे। यह देखकर परिवार के अन्य सदस्य भी भावुक हो गए और वहां का माहौल गमगीन हो गया।




इससे पहले प्रतिमा अनावरण के बाद चिराग पासवान ने मंच से कबूतर उड़या। कार्यक्रम के बाद रीना पासवान ने मीडिया से कहा कि हाजीपुर आने पर बहुत अच्छा लगा। कर्म भूमि रही है, आती रहूंगी। वहीं चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिऊंगा तो आपके लिए, मरूंगा तो आपके लिए।


कार्यक्रम में भावुक हुईं चिराग की मां रीना पासवान।
कार्यक्रम में भावुक हुईं चिराग की मां रीना पासवान।
उन्होंने कहा कि अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के अधूरे सपने को पूरा करूंगा। जो भी साजिश रचना चाहते हैं, वह भूल जाते हैं कि मैं एक शेर का बेटा हूं। ना झुकूंगा, ना टूटूंगा। कार्यक्रम में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, मुकेश सहनी समेत लोजपा (रामविलास) पार्टी के कई नेता मौजूद थे। साथ में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी आए थे। आगे देखें अन्य फोटो -


नए सिविल सर्जन वैशाली को स्वास्थ परामर्शी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

नए सिविल सर्जन वैशाली को स्वास्थ परामर्शी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत 



आज दिनांक 05/07/2022 को नए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र कुमार शाही को कार्यालय परिसर में सोलह प्रखंड के संयोजक द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार कर रहे थे

 इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र कुमार साही ने बताया कि आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जैसा कि आप पहले की तरह हर कार्यक्रम में सहयोग करते थे आगे भी करते रहना है इस अवसर पर सुनील कुमार अशोक कुमार सिंह, निक्की कुमारी , मौसमी, आभा, कविता ,सीमा सिंह, सामंत कुमार , आकाश दीप गंगा , रीना कुमारी , विमला , सोनी, रिंकू,डॉली , ममता , राधा,ललिता, शीला, अजीत कुमार सहित 25 स्वास्थ्य परामर्शी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।  

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...