चकबिगजानी , ( हाजीपुर )
हाजीपुर सदर अस्पताल में पद स्थापित भौतिक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह जी की मां स्वर्गीय रामा कांति देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए जिनका दाह संस्कार 14/09/2022 को कौनहारा घाट हाजीपुर में किया गया, तथा श्राद्ध कार्यक्रम एवं ब्रह्मभोज 25/09/2022 को आयोजित किया गया जो चकबिगजानी हाजीपुर स्थित आवास पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य एवं अफसरों रेड क्रॉस चेयरमैन राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर चन्दन प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली, डॉक्टर मनीष कुमार रौशन , बिहार चिकित्सा संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार , तथा पदाधिकारी राजेंद्र पटेल , शिक्षक संघ महेश प्रसाद सिंह , शशि प्रसाद , सुरेंद्र कुमार तथा अन्य कई दिग्गज द्वारा तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किए। तथा उनके स्वभाव एवं सद्गुणों को याद करते हुए भावुक हुए जन एवं परिजन । स्वर्गीय रामा कांति देवी जी के पुत्र आनंद कुमार हेड मास्टर अदलपुर, डॉ अमरेश कुमार सिंह भौतिक चिकित्सक, अमरेंद्र कुमार भारतीय वायु सर्जन जी द्वारा बताया गया कि उनकी मां का जीवनकाल अत्यधिक संघर्षमय रहा । वे अपने जीवन काल में अनेकों मुसीबतों को युद्ध स्तर से सामना की जो काबिले तारीफ है उनके परिजन एवं शोक संबंधी जैसे ब्रजकिशोर रंजन , राजेश्वर प्रसाद सिन्हा , राज किशोर प्रसाद , शैलेंद्र प्रसाद ,अमित कुमार , मणिकांत रंजन , डॉक्टर कंचन सिन्हा , रजनीश कुमार, राहुल कुमार, शैलेंद्र प्रसाद , अमरेंद्र कुमार सिंह, अभियंता अरविन्द कुमार साथ अन्य सभी शोक परिवार इन्हें कभी नही भूल पाएंगे।
भगवान् इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।