Search This Blog

Sunday, September 25, 2022

हाजीपुर सदर अस्पताल में पद स्थापित भौतिक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह जी की मां स्वर्गीय रामा कांति देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

           चकबिगजानी , ( हाजीपुर )
हाजीपुर सदर अस्पताल में पद स्थापित भौतिक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह जी की मां स्वर्गीय रामा कांति देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए जिनका दाह संस्कार 14/09/2022 को कौनहारा घाट हाजीपुर में किया गया,  तथा श्राद्ध कार्यक्रम एवं ब्रह्मभोज 25/09/2022 को आयोजित किया गया जो चकबिगजानी हाजीपुर स्थित आवास पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य एवं अफसरों रेड क्रॉस चेयरमैन राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर चन्दन प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली,  डॉक्टर मनीष कुमार रौशन , बिहार चिकित्सा संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार , तथा पदाधिकारी राजेंद्र पटेल , शिक्षक संघ महेश प्रसाद सिंह , शशि प्रसाद , सुरेंद्र कुमार तथा अन्य कई दिग्गज द्वारा तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किए।  तथा उनके स्वभाव एवं सद्गुणों को याद करते हुए भावुक हुए जन एवं परिजन । स्वर्गीय रामा कांति देवी जी के पुत्र आनंद कुमार हेड मास्टर अदलपुर, डॉ अमरेश कुमार सिंह भौतिक चिकित्सक, अमरेंद्र कुमार भारतीय वायु सर्जन जी द्वारा बताया गया कि उनकी मां का जीवनकाल अत्यधिक संघर्षमय रहा । वे अपने जीवन काल में अनेकों मुसीबतों को युद्ध स्तर से सामना की जो काबिले तारीफ है उनके परिजन एवं शोक संबंधी जैसे ब्रजकिशोर रंजन , राजेश्वर प्रसाद सिन्हा ,  राज किशोर प्रसाद , शैलेंद्र प्रसाद  ,अमित कुमार , मणिकांत रंजन , डॉक्टर कंचन सिन्हा , रजनीश कुमार, राहुल कुमार,  शैलेंद्र प्रसाद , अमरेंद्र कुमार सिंह,  अभियंता अरविन्द कुमार साथ अन्य सभी शोक परिवार इन्हें कभी नही भूल पाएंगे।  
भगवान् इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 

Wednesday, September 14, 2022

डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां के दाह संस्कार में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी पातेपुर

डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां के दाह संस्कार में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी पातेपुर

 आज दिनांक 14/09/2022 को शाम 5:00 बजे सदर अस्पताल हाजीपुर में पद स्थापित भौतिक  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां का अंतिम दाह संस्कार कौनहारा घाट हाजीपुर में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव से पूर्व विधायक प्रत्याशी 130 पातेपुर , तथा अन्य कई पदाधिकारी सामिल होकर शोक व्यक्त किए। 

 विछित हो की  डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह जी की मां कुछ दिन से बीमार चल रही थी । उनकी मां का जीवन संघर्ष मय रहा , वे अपने जीवनकाल में अनेकों मुसीबतों को युद्ध स्तर से सामना की जो काबिले तारीफ है, लेकिन आज दोपहर अपने जीवन काल की अंतिम सांस ली ।  एवम इनका हाजीपुर कोनहारा घाट पर दाह संस्कार किया गया ।

Tuesday, September 13, 2022

रसुलपुर उर्फ मधौल मे चलाया गया स्वच्छता अभियान- मोहम्मद मुस्लिम (सरपंच)

रसुलपुर उर्फ मधौल मे चलाया गया स्वच्छता अभियान
- मोहम्मद मुस्लिम (सरपंच)


आज दिनांक 14/9/2022 को ग्राम पंचायत राज रसुलपुर उर्फ मधौल ,ग्राम कचहरी परिसर में माननिय सरपंच मोहम्मद
मुस्लिम जी कि अध्यक्षता में तमाम संचालन कचहरी सचिव
श्रीमति निलम देवी एवं डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार (सचिव) ग्रामीण
चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान, मधौल द्वारा किया गया ।


इस कार्यक्रम मे उपसरपंच श्री लालू महतो. पूर्व उपसरपंच श्री
रामेश्वार राय तथा पंचगण, तब्सुम निशा, असेसर राय, मिंटु देवी,
अरुण साह, किरण देवी, अशोक पासवान, साकिना खातुन ,  रंजू देवी,
रजनी देवी, हरेन्द्र पासवान सहित सभी लोग उपस्थित होकर स्वाच्छता अभियान में भाग लिया । 

Monday, September 12, 2022

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान वैशाली के जिला संयोजक बनी अनामी भारती:- डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान वैशाली के जिला संयोजक बनी अनामी भारती:- डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव

आज दिनांक 12/09/2022 को हाजीपुर स्थित जिला कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसका संचालन डॉ० सुरेंद्र कुमार सचिव तथा अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया ,

 सर्वसम्मति से जिला संयोजक के पद पर श्रीमती अनामी भारती को चुना गया जिसमें जिला उपसंयोजक श्रीमती विमला देवी एवं सोनी देवी को चूना गया है। बाकी आठ स्वास्थ परामर्शी को जिला कमेटी का सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 

 अंत में सभा का समापन कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी जी द्वारा किया गया। 


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...