रसुलपुर उर्फ मधौल मे चलाया गया स्वच्छता अभियान
- मोहम्मद मुस्लिम (सरपंच)
आज दिनांक 14/9/2022 को ग्राम पंचायत राज रसुलपुर उर्फ मधौल ,ग्राम कचहरी परिसर में माननिय सरपंच मोहम्मद
मुस्लिम जी कि अध्यक्षता में तमाम संचालन कचहरी सचिव
श्रीमति निलम देवी एवं डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार (सचिव) ग्रामीण
चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान, मधौल द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम मे उपसरपंच श्री लालू महतो. पूर्व उपसरपंच श्री
रामेश्वार राय तथा पंचगण, तब्सुम निशा, असेसर राय, मिंटु देवी,
अरुण साह, किरण देवी, अशोक पासवान, साकिना खातुन , रंजू देवी,
रजनी देवी, हरेन्द्र पासवान सहित सभी लोग उपस्थित होकर स्वाच्छता अभियान में भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment