Search This Blog

Sunday, July 3, 2022

वैशाली में ठनका गिरने से युवक की मौत:घर में शहनाई के बदले मातम, मृतक की होने वाली थी शादी



वैशाली में जिस युवक को लेकर घर मे फलदान के बाद शादी की शहनाई बजनी थी। उसी युवक पर प्राकृतिक आपदा के वज्रपात गिरे। युवक की मौत की सूचना पर गांव, समाज और घर में कोहराम मच गया।

घटना शनिवार अपराह्न सन्ध्या पूर्व हुई तीब्र बारिश के क्रम में घटित हुई। वहीं, सूचना पश्चात मौके पर पहुची पुलिस को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंजय कुमार,उम्र 25 वर्ष,पिता सूर्यदेव राय माइल गांव का युवक अपने दलान के बाहर बंधे मवेशी को चारा दे रहा था।अचानक आई तेज बारिश के दरम्यान बज्रपात गिरने से उसकी मौत हो गई।


बिजली की गर्जना को सुन घरवाले उसकी खोज करने दलान पर पहुचे जहा उसे आकाशीय बिजली के चपेट में आने बुरी तरह झलसा और मृत पाया जिसके पश्चात चीख पुकार सुनकर लोगो की भीड़ जमा हुई।मृतक 17 जून को हुई थी फलदान---परिजन और बगलगीर बताए की मंजय की बीते माह 17 जून सबलपुर में तय उसकी शादी का फलदान हुई थी।चार भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था।उसकी शादी को लेकर घर मे जोर शोर से तैयारी चल रही थी जो मातम में बदल गई।मृतक के माता,पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही परिजन द्वारा मौके पर पहुचे बिदुपुर थाने के एसआई मदन कुमार को लिखित आवेदन देकर शव को पोष्टमार्टम में ले जाने से मना कर दिया गया।


वैशाली में ट्रेन की चपेट में आई महिला:ट्रैक पार कर रही थी, तभी हुआ हादसा; पहचान में जुटी पुलिस

हाजीपुर (वैशाली)एक दिन पहले

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
वैशाली में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में महिला आ गई। इसके कारण महिला की कट जाने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत हो जाने के बाद लोगों की भीड़ भाड़ इकट्ठा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा महनार थाने की पुलिस अधिकारी एवं रेलवे विभाग के अधिकारी को दी गई। इसके बाद पहुंची रेल और महनार थाने की पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। महिला की शव अब तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, मृतक महिला की शव की GRP पुलिस एवं महनार थाने की पुलिस पहचान करने में जुट गई है।


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...