Search This Blog

Tuesday, July 5, 2022

नए सिविल सर्जन वैशाली को स्वास्थ परामर्शी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

नए सिविल सर्जन वैशाली को स्वास्थ परामर्शी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत 



आज दिनांक 05/07/2022 को नए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र कुमार शाही को कार्यालय परिसर में सोलह प्रखंड के संयोजक द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार कर रहे थे

 इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र कुमार साही ने बताया कि आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जैसा कि आप पहले की तरह हर कार्यक्रम में सहयोग करते थे आगे भी करते रहना है इस अवसर पर सुनील कुमार अशोक कुमार सिंह, निक्की कुमारी , मौसमी, आभा, कविता ,सीमा सिंह, सामंत कुमार , आकाश दीप गंगा , रीना कुमारी , विमला , सोनी, रिंकू,डॉली , ममता , राधा,ललिता, शीला, अजीत कुमार सहित 25 स्वास्थ्य परामर्शी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।  

Sunday, July 3, 2022

आरा

 https://youtube.com/c/biharganganews24

वैशाली में ठनका गिरने से युवक की मौत:घर में शहनाई के बदले मातम, मृतक की होने वाली थी शादी



वैशाली में जिस युवक को लेकर घर मे फलदान के बाद शादी की शहनाई बजनी थी। उसी युवक पर प्राकृतिक आपदा के वज्रपात गिरे। युवक की मौत की सूचना पर गांव, समाज और घर में कोहराम मच गया।

घटना शनिवार अपराह्न सन्ध्या पूर्व हुई तीब्र बारिश के क्रम में घटित हुई। वहीं, सूचना पश्चात मौके पर पहुची पुलिस को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंजय कुमार,उम्र 25 वर्ष,पिता सूर्यदेव राय माइल गांव का युवक अपने दलान के बाहर बंधे मवेशी को चारा दे रहा था।अचानक आई तेज बारिश के दरम्यान बज्रपात गिरने से उसकी मौत हो गई।


बिजली की गर्जना को सुन घरवाले उसकी खोज करने दलान पर पहुचे जहा उसे आकाशीय बिजली के चपेट में आने बुरी तरह झलसा और मृत पाया जिसके पश्चात चीख पुकार सुनकर लोगो की भीड़ जमा हुई।मृतक 17 जून को हुई थी फलदान---परिजन और बगलगीर बताए की मंजय की बीते माह 17 जून सबलपुर में तय उसकी शादी का फलदान हुई थी।चार भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था।उसकी शादी को लेकर घर मे जोर शोर से तैयारी चल रही थी जो मातम में बदल गई।मृतक के माता,पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही परिजन द्वारा मौके पर पहुचे बिदुपुर थाने के एसआई मदन कुमार को लिखित आवेदन देकर शव को पोष्टमार्टम में ले जाने से मना कर दिया गया।


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...