Search This Blog

Tuesday, July 26, 2022

मृतक के परिजनों से मिले छात्र राजद मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।*

*हथौड़ी/बोचहा :– 


राजद नेता संजय यादव ने मंगलवार को पिछले दिनों कफेन चौधरी कफेन बाजार में हुए दुःखद हादसे में मृतकों के परिजनों से उनके गांव कफेन में जाकर मुलाकात किया।मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।




YouTube on news
 श्री यादव ने कहा की निश्चित रूप से इनका यह दर्द पहाड़ के समान है,उनके खोए हुए पुत्र वापस नहीं आ सकते है लेकिन हम एक भाई–बेटा बनकर हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग से 20 लाख रुपया मुआवजा की बात करूंगा,ताकि उनके जीवन-यापन का कोई आधार बन सके।।https://youtube.com/c/biharganganews24

No comments:

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...