Search This Blog

Tuesday, August 23, 2022

स्वास्थ्य परामर्शी स्वo शारदा कुमारी को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए डॉo सुरेंद्र कुमार

स्वास्थ्य परामर्शी स्वo शारदा कुमारी को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए डॉo सुरेंद्र कुमार
23/08/2022
https://link.public.app/YHcpS
शारदा कुमारी महनार प्रखंड के लावापुर पंचायत के वार्ड न. 4 की स्वास्थ्य परामर्शी थी। 11/08/2022 को रक्षाबंधन के दिन आपने मायके भाई को राखी बांधने गई थी जहां पर 4:00 बजे दिन में किसी कारण बस बिजली तार के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। स्वर्गीय शारदा अपने पति एवं छोटी ननद और सास का साथ छोर गई। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि देते डॉ सुरेंद्र कुमार भावुक हो गए और बोले की शारदा जी बहुत ही मिलनसार स्वास्थ्य परामर्शी थी। वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्वास्थ परामर्शी का कार्य की। शोक व्यक्त करते जिसमे मनोज सिंह अल्का, रीता, विमला सोनी, किरण , ममता, अरविन्द, विक्रम सहित सैंकड़ों परामर्शी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए। 

No comments:

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...