Search This Blog

Tuesday, July 26, 2022

मृतक के परिजनों से मिले छात्र राजद मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।*

*हथौड़ी/बोचहा :– 


राजद नेता संजय यादव ने मंगलवार को पिछले दिनों कफेन चौधरी कफेन बाजार में हुए दुःखद हादसे में मृतकों के परिजनों से उनके गांव कफेन में जाकर मुलाकात किया।मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।




YouTube on news
 श्री यादव ने कहा की निश्चित रूप से इनका यह दर्द पहाड़ के समान है,उनके खोए हुए पुत्र वापस नहीं आ सकते है लेकिन हम एक भाई–बेटा बनकर हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग से 20 लाख रुपया मुआवजा की बात करूंगा,ताकि उनके जीवन-यापन का कोई आधार बन सके।।https://youtube.com/c/biharganganews24

Thursday, July 14, 2022

महुआ में लगाया गया स्वास्थ शिविर



रेफरल हेल्थ केयर,  समस्तीपुर रोड महुआ स्, टेट बैंक के निकट, 
13 जुलाई  दिन बुधवार को , समय 11:00 से 2:00 बजे तक,  निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का , आयोजन किया गया ,




 जो मुख्य  चीफ गेस्ट श्री दयानन्द श्रीवास्तव अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल ( हाजीपुर ) इन्होंने फीता काट शिविर का उद्घाटन किया । जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह , हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा डॉक्टर अभिषेक सरन एमबीबीएस,  साइकेट्रिस्ट मस्तिक एवं नस रोग विशेषज्ञ,  सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा  डॉ कुंदन कुमार एमडी जेनरल फिजिशियन , डॉo सोनू कुमार फिजियोथैरेपिस्ट , डॉo ए डी गंगा फिजियोथैरेपिस्ट , एवं अन्य स्वास्थ टीम के द्वारा , शिविर में आए रोगियों का,  हरेक प्रकार के रोगों के,  समस्या का समाधान किया गया ।



 जिसमे मुख्य रूप से सभी रोगियों का  शुगर, बीपी, वजन , तापमान, तथा,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग,  ह्रदय रोग , पेट रोग , छाती रोग , मस्तिक रोग,  एवं अन्य रोगों का,  निशुल्क परामर्श दिया गया। इस आयोजन में लगभग , सैकड़ो रोगियों का समाधान , उनके रोगों को देखते हुए किया गया।




 शिविर आयोजित होने के पश्चात , धन्यावाद करने हेतु  , डॉ कुंदन कुमार जी ने,  सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी को , गुलाब का फूल दे कर,  धन्यवाद समर्पित किया।  
तथा , श्री दयानंद श्रीवास्तव,  अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,  एवं डॉ अमरेश कुमार सिंह,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , इन्होंने लोगो को कहा की ,  हमारी टीम हमेशा,  गरीबों एवं रोगियों के , सेवा के लिए तैयार रहती है,  जब भी किसी रोगी को जरूरत पड़े , वो हम से  मिल सकते है । 


Thursday, July 7, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है।

रिपोर्टर - अनिल कुमार mahnar 


स्वागत है बिहार गंगा न्यूज 24 में 
फिर एक लापरवाही सामने देखने को आई है
महानार अपनी अलग-अलग कारगुजारी को लेकर चर्चा में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार एक बार फिर अपने कारगुजारियों के कारण चर्चा में है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले पता चला कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक बाहरी प्रैक्टिशनर मोबाईल की रोशनी मे महिला के बंध्याकरण आपरेशन के बाद स्टीच कर रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के जान से खिलवाड़ करने का तस्वीर सामने आया है वही।जहां महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला के बंध्याकरण का आपरेशन दो मोबाईल के लाईट से किया जा रहा है।वही आपरेशन के बाद अस्पताल के बाहर का एक युबक मरीज के खुले पेट का स्टीच करता देखा जा रहा है। इस संबंध में महनार CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीता राम से कहा कि ऑपरेशन के समय अचानक लाइट कटने के कारण ऐसा हुआ है ।

 हालंकि बाद में इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कार्यरत सभी कर्मी को आदेश दिया कि आप लोग यदि किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन कार्य में किसी बाहरी व्यक्तियों से सहयोग लेना बंद करें यदि इस तरह की घटना दोबारा आती है तो उन्हें विभागीय कार्यवाही का दंश झेलना पड़ सकता है तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में सभी को हिदायत दी गई दो कुरियर बॉय छोर किसी भी बाहरी व्यक्तियों या दलालों का अंदर जाना वंचित कर दिया गया है । बने रहने के लिए लाइक एंड सब्सक्राइब जरूर करे ताकि आने वाले सभी अपडेट आपको मिलते रहे । धन्यवाद

वैशाली में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या:सोने की चेन समेत 50 हजार नकद की थी डिमांड, गंगा नदी में उपलाया हुआ मिला शव

वैशाली जिले के महनार में दहेज दानवों ने फिर एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। मृतक नवविवाहिता का शव महनार थाना क्षेत्र के सतिहारा गंगा घाट के पास मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।

टीसीऔता थाना क्षेत्र के नारीमहथी निवासी मोहन पासवान की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी 2 महीने पुर्व सहदेई ओपी क्षेत्र के चकेयाज गांव निवासी अदालत पासवान के पुत्र राहुल पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। शादी के दौरान लड़की पक्ष से उपहार स्वरूप सामान दी गई थी। इसके बावजूद भी लड़के पक्ष से सोने की चैन एवं ₹50000 नगद की डिमांड किया गया डिमांड पूरा नहीं होने पर नौ विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया 


गगा नदी में शव होने की सूचना पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है इधर आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है। इधर मृतका के मायके नारीमथी गाँव में कोहराम मचा हुआ है।

Tuesday, July 5, 2022

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत मामले में केस:बच्ची की मौत एवं महिला को जख्मी होने मामले में अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

जंदाहा हाजीपुर एनएच 322 मार्ग में जंदाहा थाना के चखुर्दी गांव के पास बीते दिन एक अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा धक्का लगने से एक बच्ची की मौत एवं महिला को जख्मी होने मामले में अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में मृतका गुड़िया कुमारी उम्र करीब 12 वर्ष के दादा रामप्रवेश पासवान ने अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।


दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रविवार की शाम इनकी पत्नी चमेलीया देवी एवं पोती गुड़िया कुमारी सड़क किनारे स्थित अपने घर से अपने खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान जंदाहा की ओर से काफी तेजी एवं लापरवाही से एक चार पहिया वाहन को चलाते आ रहे चालक के वाहन से दादी पोती को धक्का लग गई। बताया गया है कि इलाज के दौरान गुड़िया कुमारी की मौत हो गई। जबकि मृतका की दादी जख्मी है जिसका इलाज जारी है। जंदाहा थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

वारदात:पातेपुर में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी से 3 बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा की लूट

वैशाली जिले में मंगल का दिन भी निरापद नहीं रहा। जिले के पातेपुर व बिदुपुर में लूट की दो घटनाएं घटी है। पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास हाजीपुर हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत टेक्निकल असिस्टेंट से दिनदहाड़े बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित कर्मी से जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुटे है। इस मामले में पीड़ित कर्मी ने थाने आवेदन देकर अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली के एक टेक्निकल असिस्टेंट रामचंद्र झा गांव में जिरोटिलेज से की गई खेती का मुआयना करने के लिए आए थे। नीरपुर गांव में खेती का मुआयना के बाद वे हाजीपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी मोबाइल पर केवीके से कॉल आ गया।


गले से सोने की चेन व मोबाइल लेकर भागे अपराधी, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

मोटरसाइकिल भी लेकर भागना चाहते थे अपराधी, नहीं चालू हो सकी उन्होंने अपनी बाइक ग्रामीण सड़क किनारे खड़ी कर फोन से अपने अधिकारियों को जानकारी दे ही रहे थे कि नीरपुर गांव की ओर से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दिया। पिस्टल की नोक पर गले से सोने का चैन एवं मोबाइल छीन लिया। इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक भी छिनने का प्रयास किया। संयोग से उनकी बाइक ने उनका साथ दिया। बाइक स्टार्ट ही नहीं हो पाई। इसी दौरान कुछ राहगीरों को आते देख अपराधियों ने खीजकर उनकी बाइक को सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


मां के गले लग रो पड़े चिराग पासवान:हाजीपुर में पिता रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के दौरान हुए भावुक

हाजीपुर शहर के वीर बाबा चौहरमल नगर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मौजूद उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान काफी भावुक हो गए। साथ में उनकी मां रीना पासवान की आंखों से भी आंसू आ गए। दोनों एक-दूसरे के गले मिलकर रोन लगे। यह देखकर परिवार के अन्य सदस्य भी भावुक हो गए और वहां का माहौल गमगीन हो गया।




इससे पहले प्रतिमा अनावरण के बाद चिराग पासवान ने मंच से कबूतर उड़या। कार्यक्रम के बाद रीना पासवान ने मीडिया से कहा कि हाजीपुर आने पर बहुत अच्छा लगा। कर्म भूमि रही है, आती रहूंगी। वहीं चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिऊंगा तो आपके लिए, मरूंगा तो आपके लिए।


कार्यक्रम में भावुक हुईं चिराग की मां रीना पासवान।
कार्यक्रम में भावुक हुईं चिराग की मां रीना पासवान।
उन्होंने कहा कि अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के अधूरे सपने को पूरा करूंगा। जो भी साजिश रचना चाहते हैं, वह भूल जाते हैं कि मैं एक शेर का बेटा हूं। ना झुकूंगा, ना टूटूंगा। कार्यक्रम में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, मुकेश सहनी समेत लोजपा (रामविलास) पार्टी के कई नेता मौजूद थे। साथ में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी आए थे। आगे देखें अन्य फोटो -


डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...