Search This Blog

Sunday, January 29, 2023

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

पटना
:लोकनायक जयप्रकाश नारायण अतिविशिष्ट अस्पताल, राजवंशी नगर में बिहार में नवनियुक्त भौतिक चिकित्सकों तथा व्यावसायिक चिकित्सकों के प्रतिनिधियों के बैठक का आयोजित हुई इसमें विभिन्न जिलों के तथा पटना के विभिन्न संस्थानों के भौतिक चिकित्सकों तथा व्यावसायिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में बिहार में इन दोनों संवर्गों के 27वर्षों बाद हुई नियमित नियुक्ति पर दोनों संवर्गों के प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार जताया। तथा
 गवर्मेंट तिब्बी कॉलेज पटना से भौतिक चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। तथा सभी ने डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह जी के इस मांग को जायज़ बता बैठक के दौरान इन दोनों संवर्गो ने अपने वेतन विसंगति को दुर कर ग्रेड पे उत्क्रमित करने तथा डायनेमिक एसीपी के मामले पर चर्चा करी राज्य सरकार ने पूर्व में इन दोनों संवर्गो के लिए में चार लैडर बिहार फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनलथेरापी संवर्ग नियमावली 2014 में दिया था, जिसे पुनः 2019 में एक सामान्य संवर्ग के सुप्रिटेंडेंट भौतिक चिकित्सक/व्यावसायिक चिकित्सक के लैडर को खत्म कर दिया इन तीनों विषयों पर सामुहिक निर्णय लेकर भविष्य में इस पर कार्य करने की योजना इस बैठक के दौरान दोनों संवर्गों ने मिलकर बनाया। 
इस बैठक के दौरान गवर्मेंट तिब्बी कॉलेज पटना से भौतिक चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह , जयप्रकाश नारायण अतिविशिष्ट अस्पताल राजवंशी नगर, पटना के डॉक्टर अजित कुमार, डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, डॉक्टर अपर्णा आनन्द, डॉक्टर स्नेहा सुमन,डॉक्टर सीमा, डॉक्टर प्रियरंजन एवम् .डॉक्टर अनुपम तथा व्यावसायिक चिकित्सकों में डाक्टर संजय कुमार, डॉक्टर अनीश, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर प्रिती उपस्थित रहे पीएमसीएच पटना से भौतिक चिकित्सकों में डाक्टर विवेक एवम डाक्टर नीरज तथा व्यवसायिक चिकित्सकों में डाक्टर अमित सिंह विकलांग भवन अस्पताल से भौतिक चिकित्सक डाक्टर देवव्रत तथा व्यवसायक चिकित्सक डाक्टर सज्जन कुमार, सब्डीविजनल अस्पताल बाढ़ से डॉक्टर लक्ष्मी नालंदा, नालंदा मेडिकल कालेज एंड अस्पताल पटना के व्यवसायिक चिकित्सक डाक्टर देव प्रकाश तथा डाक्टर प्रभाकर कोईलवर मानसिक रोग अस्पताल के व्यवसायिक चिकित्सक डाक्टर रोहित एवम डाक्टर रजनीश चन्द्र उपस्थित रहे। 

धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏

Wednesday, October 12, 2022

वैशाली स्थापना दिवस " के अवसर पर "विद्या आश्रम स्कूल " के परिवार की ओर से "रक्त दान शिविर" का आयोजन किया गया।

आज "वैशाली स्थापना दिवस " के अवसर पर "विद्या आश्रम स्कूल " के परिवार की ओर से "रक्त दान शिविर" का आयोजन किया गया। जिसमे विद्या आश्रम परिवार की ओर से सदर अस्पताल हाजीपुर में 8 यूनिट रक्त दान दिया गया।
 जिसमे संस्थान के प्रमुख गौरव रॉय, अमरंजय सिंह, चंद्रा रंगपी, डॉक्टर अमरेश कुमार,डॉक्टर धीरेन्द्र प्रभाकर,मयंक कुमार मोनू, इंद्रजीत कुमार, ने इस मुहिम में रक्त दान किए। इस मुहिम के पीछे मकसद विश्वभर में रक्तदान की अहमियत को समझाना था।लेकिन दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत (India) में इस मुहिम को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाया जितना की अपेक्षित है।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में फैली भ्रांतियां हैं, जैसे कि रक्तदान से शरीर कमज़ोर हो जाता है और उस रक्त (Blood) की भरपाई होने में काफी समय लग जाता है। इतना ही नहीं ,यह गलतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित खून देने से लोगों की रोगप्रतिकारक क्षमता कम हो जाने के कारण बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसी मानसिकता के चलते रक्तदान लोगों के लिए हौवा बन गया है। 
जिसका नाम सुनकर ही लोग सिहर उठते हैं।ऐसी ही भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही संगठन ने "रक्त दान - महादान" की नींव रखी, ताकि लोग रक्तदान (Blood Donation) के महत्व को समझ, जरूरतमंदों की सहायता करें। थैलीसीमिया (Thalassemia) एक ऐसी बीमारी है जिसके चलते एक निश्चित अवधि के बाद खून बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है
, यह अवधि मरीज की आयु पर आधारित होती है। जैसे-जैसे आयु बढ़ती जाती है, यह अवधि कम होने लगती है. इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि थैलीसीमिया से ग्रसित रोगियों को हमारे और आपके द्वारा दान किए गए रक्त की कितनी जरूरत है।
रक्तदान के सम्बन्ध में चिकित्सा विज्ञान कहता है कि वह व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल के बीच और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, जिसे एचआईवी(HIV), हैपिटाइटिस “बी” या “सी” (Hepatitis B,C) जैसी बीमारी न हुई हो, वह रक्तदान कर सकता है। एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में चौबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। 
दूसरे, जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं , उन्हें हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं। तीसरी अहम बात यह है कि हमारे रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल (Red Blood Cell) तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं, लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।

"रक्त दान -महादान "

Sunday, September 25, 2022

हाजीपुर सदर अस्पताल में पद स्थापित भौतिक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह जी की मां स्वर्गीय रामा कांति देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

           चकबिगजानी , ( हाजीपुर )
हाजीपुर सदर अस्पताल में पद स्थापित भौतिक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह जी की मां स्वर्गीय रामा कांति देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए जिनका दाह संस्कार 14/09/2022 को कौनहारा घाट हाजीपुर में किया गया,  तथा श्राद्ध कार्यक्रम एवं ब्रह्मभोज 25/09/2022 को आयोजित किया गया जो चकबिगजानी हाजीपुर स्थित आवास पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य एवं अफसरों रेड क्रॉस चेयरमैन राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर चन्दन प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली,  डॉक्टर मनीष कुमार रौशन , बिहार चिकित्सा संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार , तथा पदाधिकारी राजेंद्र पटेल , शिक्षक संघ महेश प्रसाद सिंह , शशि प्रसाद , सुरेंद्र कुमार तथा अन्य कई दिग्गज द्वारा तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किए।  तथा उनके स्वभाव एवं सद्गुणों को याद करते हुए भावुक हुए जन एवं परिजन । स्वर्गीय रामा कांति देवी जी के पुत्र आनंद कुमार हेड मास्टर अदलपुर, डॉ अमरेश कुमार सिंह भौतिक चिकित्सक, अमरेंद्र कुमार भारतीय वायु सर्जन जी द्वारा बताया गया कि उनकी मां का जीवनकाल अत्यधिक संघर्षमय रहा । वे अपने जीवन काल में अनेकों मुसीबतों को युद्ध स्तर से सामना की जो काबिले तारीफ है उनके परिजन एवं शोक संबंधी जैसे ब्रजकिशोर रंजन , राजेश्वर प्रसाद सिन्हा ,  राज किशोर प्रसाद , शैलेंद्र प्रसाद  ,अमित कुमार , मणिकांत रंजन , डॉक्टर कंचन सिन्हा , रजनीश कुमार, राहुल कुमार,  शैलेंद्र प्रसाद , अमरेंद्र कुमार सिंह,  अभियंता अरविन्द कुमार साथ अन्य सभी शोक परिवार इन्हें कभी नही भूल पाएंगे।  
भगवान् इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 

Wednesday, September 14, 2022

डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां के दाह संस्कार में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी पातेपुर

डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां के दाह संस्कार में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी पातेपुर

 आज दिनांक 14/09/2022 को शाम 5:00 बजे सदर अस्पताल हाजीपुर में पद स्थापित भौतिक  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार सिंह जी की मां का अंतिम दाह संस्कार कौनहारा घाट हाजीपुर में शामिल हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव से पूर्व विधायक प्रत्याशी 130 पातेपुर , तथा अन्य कई पदाधिकारी सामिल होकर शोक व्यक्त किए। 

 विछित हो की  डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह जी की मां कुछ दिन से बीमार चल रही थी । उनकी मां का जीवन संघर्ष मय रहा , वे अपने जीवनकाल में अनेकों मुसीबतों को युद्ध स्तर से सामना की जो काबिले तारीफ है, लेकिन आज दोपहर अपने जीवन काल की अंतिम सांस ली ।  एवम इनका हाजीपुर कोनहारा घाट पर दाह संस्कार किया गया ।

Tuesday, September 13, 2022

रसुलपुर उर्फ मधौल मे चलाया गया स्वच्छता अभियान- मोहम्मद मुस्लिम (सरपंच)

रसुलपुर उर्फ मधौल मे चलाया गया स्वच्छता अभियान
- मोहम्मद मुस्लिम (सरपंच)


आज दिनांक 14/9/2022 को ग्राम पंचायत राज रसुलपुर उर्फ मधौल ,ग्राम कचहरी परिसर में माननिय सरपंच मोहम्मद
मुस्लिम जी कि अध्यक्षता में तमाम संचालन कचहरी सचिव
श्रीमति निलम देवी एवं डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार (सचिव) ग्रामीण
चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान, मधौल द्वारा किया गया ।


इस कार्यक्रम मे उपसरपंच श्री लालू महतो. पूर्व उपसरपंच श्री
रामेश्वार राय तथा पंचगण, तब्सुम निशा, असेसर राय, मिंटु देवी,
अरुण साह, किरण देवी, अशोक पासवान, साकिना खातुन ,  रंजू देवी,
रजनी देवी, हरेन्द्र पासवान सहित सभी लोग उपस्थित होकर स्वाच्छता अभियान में भाग लिया । 

Monday, September 12, 2022

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान वैशाली के जिला संयोजक बनी अनामी भारती:- डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान वैशाली के जिला संयोजक बनी अनामी भारती:- डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव

आज दिनांक 12/09/2022 को हाजीपुर स्थित जिला कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसका संचालन डॉ० सुरेंद्र कुमार सचिव तथा अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया ,

 सर्वसम्मति से जिला संयोजक के पद पर श्रीमती अनामी भारती को चुना गया जिसमें जिला उपसंयोजक श्रीमती विमला देवी एवं सोनी देवी को चूना गया है। बाकी आठ स्वास्थ परामर्शी को जिला कमेटी का सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 

 अंत में सभा का समापन कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी जी द्वारा किया गया। 


Tuesday, August 23, 2022

स्वास्थ्य परामर्शी स्वo शारदा कुमारी को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए डॉo सुरेंद्र कुमार

स्वास्थ्य परामर्शी स्वo शारदा कुमारी को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए डॉo सुरेंद्र कुमार
23/08/2022
https://link.public.app/YHcpS
शारदा कुमारी महनार प्रखंड के लावापुर पंचायत के वार्ड न. 4 की स्वास्थ्य परामर्शी थी। 11/08/2022 को रक्षाबंधन के दिन आपने मायके भाई को राखी बांधने गई थी जहां पर 4:00 बजे दिन में किसी कारण बस बिजली तार के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। स्वर्गीय शारदा अपने पति एवं छोटी ननद और सास का साथ छोर गई। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि देते डॉ सुरेंद्र कुमार भावुक हो गए और बोले की शारदा जी बहुत ही मिलनसार स्वास्थ्य परामर्शी थी। वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्वास्थ परामर्शी का कार्य की। शोक व्यक्त करते जिसमे मनोज सिंह अल्का, रीता, विमला सोनी, किरण , ममता, अरविन्द, विक्रम सहित सैंकड़ों परामर्शी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए। 

Tuesday, July 26, 2022

मृतक के परिजनों से मिले छात्र राजद मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।*

*हथौड़ी/बोचहा :– 


राजद नेता संजय यादव ने मंगलवार को पिछले दिनों कफेन चौधरी कफेन बाजार में हुए दुःखद हादसे में मृतकों के परिजनों से उनके गांव कफेन में जाकर मुलाकात किया।मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।




YouTube on news
 श्री यादव ने कहा की निश्चित रूप से इनका यह दर्द पहाड़ के समान है,उनके खोए हुए पुत्र वापस नहीं आ सकते है लेकिन हम एक भाई–बेटा बनकर हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग से 20 लाख रुपया मुआवजा की बात करूंगा,ताकि उनके जीवन-यापन का कोई आधार बन सके।।https://youtube.com/c/biharganganews24

Thursday, July 14, 2022

महुआ में लगाया गया स्वास्थ शिविर



रेफरल हेल्थ केयर,  समस्तीपुर रोड महुआ स्, टेट बैंक के निकट, 
13 जुलाई  दिन बुधवार को , समय 11:00 से 2:00 बजे तक,  निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का , आयोजन किया गया ,




 जो मुख्य  चीफ गेस्ट श्री दयानन्द श्रीवास्तव अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल ( हाजीपुर ) इन्होंने फीता काट शिविर का उद्घाटन किया । जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह , हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा डॉक्टर अभिषेक सरन एमबीबीएस,  साइकेट्रिस्ट मस्तिक एवं नस रोग विशेषज्ञ,  सदर अस्पताल हाजीपुर , तथा  डॉ कुंदन कुमार एमडी जेनरल फिजिशियन , डॉo सोनू कुमार फिजियोथैरेपिस्ट , डॉo ए डी गंगा फिजियोथैरेपिस्ट , एवं अन्य स्वास्थ टीम के द्वारा , शिविर में आए रोगियों का,  हरेक प्रकार के रोगों के,  समस्या का समाधान किया गया ।



 जिसमे मुख्य रूप से सभी रोगियों का  शुगर, बीपी, वजन , तापमान, तथा,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग,  ह्रदय रोग , पेट रोग , छाती रोग , मस्तिक रोग,  एवं अन्य रोगों का,  निशुल्क परामर्श दिया गया। इस आयोजन में लगभग , सैकड़ो रोगियों का समाधान , उनके रोगों को देखते हुए किया गया।




 शिविर आयोजित होने के पश्चात , धन्यावाद करने हेतु  , डॉ कुंदन कुमार जी ने,  सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी को , गुलाब का फूल दे कर,  धन्यवाद समर्पित किया।  
तथा , श्री दयानंद श्रीवास्तव,  अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,  एवं डॉ अमरेश कुमार सिंह,  हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ , इन्होंने लोगो को कहा की ,  हमारी टीम हमेशा,  गरीबों एवं रोगियों के , सेवा के लिए तैयार रहती है,  जब भी किसी रोगी को जरूरत पड़े , वो हम से  मिल सकते है । 


Thursday, July 7, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है।

रिपोर्टर - अनिल कुमार mahnar 


स्वागत है बिहार गंगा न्यूज 24 में 
फिर एक लापरवाही सामने देखने को आई है
महानार अपनी अलग-अलग कारगुजारी को लेकर चर्चा में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार एक बार फिर अपने कारगुजारियों के कारण चर्चा में है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मरीज की जान से खिलवाड़ का एक फोटो सामने आया है।जिसमें मोबाइल की रोशनी में एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले पता चला कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक बाहरी प्रैक्टिशनर मोबाईल की रोशनी मे महिला के बंध्याकरण आपरेशन के बाद स्टीच कर रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के जान से खिलवाड़ करने का तस्वीर सामने आया है वही।जहां महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला के बंध्याकरण का आपरेशन दो मोबाईल के लाईट से किया जा रहा है।वही आपरेशन के बाद अस्पताल के बाहर का एक युबक मरीज के खुले पेट का स्टीच करता देखा जा रहा है। इस संबंध में महनार CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीता राम से कहा कि ऑपरेशन के समय अचानक लाइट कटने के कारण ऐसा हुआ है ।

 हालंकि बाद में इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कार्यरत सभी कर्मी को आदेश दिया कि आप लोग यदि किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन कार्य में किसी बाहरी व्यक्तियों से सहयोग लेना बंद करें यदि इस तरह की घटना दोबारा आती है तो उन्हें विभागीय कार्यवाही का दंश झेलना पड़ सकता है तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में सभी को हिदायत दी गई दो कुरियर बॉय छोर किसी भी बाहरी व्यक्तियों या दलालों का अंदर जाना वंचित कर दिया गया है । बने रहने के लिए लाइक एंड सब्सक्राइब जरूर करे ताकि आने वाले सभी अपडेट आपको मिलते रहे । धन्यवाद

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए।

डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह ने मांग उठाया की अन्य चिकित्सको की भांति भौतिक चिकित्सको को भी 5400 ग्रेड मिलना चाहिए। पटना :लोकनायक जयप्रकाश नारायण...